Mafia Don Mukhtar Ansari : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari) और उसके बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी(afzal ansari) के खिलाफ अपहरण और हत्या मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट(mp mla court) ने फैसला सुना दिया है… इस मामले में अदालत ने गैंगेस्टर एक्ट(gangster act) के तहत फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा और 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है… तो वहीं अफजाल अंसारी(afzal ansari news) को भी इस मामले 4 साल की सजा हुई है… और एक लाख रुपए का जुर्माना लगा है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला…