Kid fall in Borewell: मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में 7 साल का बच्चा बोरवेल (Borewell) में गिर गया. ये घटना कल सुबह 11 बजे की है की जब लोकेश (Lokesh Ahirwar) बंदरों के पीछे पीछे भागते हुए इस गड्ढे में जा गिरा. जिसके एनडीआरएफ (Ndrf) और पुलिस बल की मदद से ये रेस्कयू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है