Love Jihad Bill In UP: यूपी की योगी सरकार ने राज्य में लव जिहाद (Love Jihad) को रोकने और इसको बढ़ावा देने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। विधानसभा के मॉनसून सत्र (UP Vidhan Sabha Satra) की शुरुआत में ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने एक विधेयक लाकर साफ कर दिया कि सरकार इसके प्रति बेहद गंभीर है। विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में मंगलवार को यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक (Love Jihad Bill) पेश करके सरकार ने कहा कि अब ‘लव जिहाद’ पर उम्रकैद की सजा होगी। संशोधित अधिनियम में छल कपट या जबर्दस्ती कराये गये धर्मांतरण के मामलों में कानून को पहले से कड़ा बनाते हुए अधिकतम आजीवन कारावास या पांच लाख रुपये के जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है।
