लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। हालांकि पिछले 2 चुनावों से लगातार अपने दम पर बहुमत ला रही बीजेपी के लिए ये चुनाव परिणाम एक झटका ही माना जाएगा। BJP ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और NDA के सीटों की संख्या 292 तक पहुंच गई। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन ने भी चमात्कारिक प्रदर्शन करते हुए अपनी सीटों का आंकड़ा 234 तक पहुंचा दिया
