Lok Sabha Session: भाजपा (bjp) सांसद कंगना रनौत (kangana ranaut) ने कहा, “राष्ट्रपति जी (droupadi murmu) ने हमारा मार्गदर्शन किया और हमारी सरकार ने जिस तरह से काम किया है उसका भी उन्होंने पूरा विवरण किया। ऐसा लगता है कि हमारा जो भारत है वो विश्व में सबसे ज्यादा तेजी से प्रगति कर रहा है और आगे बढ़ रहा है। इस बात की सबने प्रशंसा की। मुझे तो लगा कि आज विपक्ष ने भी इस बात को माना। क्योंकि ज्यादा हल्ला वहां नहीं हुआ।” समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के नेता फखरूल हसन चांद (fakhrul hasan chand) ने कहा कि चुनावी नतीजे ने ये तय कर दिया है कि देश संविधान से चलेगा और संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को देश की जनता ने जवाब दिया है। देश सेक्युलर था, सेक्युलर है और सेक्युलर रहेगा।