Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के सारे परिणाम (election results 2024) हमारे सामने है… नतीजों (election result) से साफ होता है… देश में बीजेपी (bjp) के अगुवाई वीाले एनडीए गठबंधन (nda alliance) के पास बहुमत है…लेकिन बीजेपी (bjp) इस बार 272 वाला जादुई आंकड़ा छूने में असफल रही…. और इसे बीजेपी (bjp) की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है.. जबकि विपक्षी गठबंधन (india alliance) के पास 234 सीटें है… हालांकि इनके पास बहुमत नहीं है लेकिन ये तब भी जीत के समान खुशी मना रहे हैं.. सारे राजनैतिक पंडित इस समय सिर्फ और सिर्फ बीजेपी (bjp) की हार के बड़े बड़े कारण निकालने में लगे हुए हैं.. हमने आपको कई सारे वीडियो में बताया है कि आखिर बीजेपी (bjp) को इतनी कम सीटों क्यों मिली.. इस वीडियो (election result analysis) में हम बात करेंगे.. कि आखिर …बीजेपी (bjp) की इस हार में Food Inflation यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति… का कितना बड़ा रोल है..
