Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election) 1 जून को खत्म होने के बाद देश में आम चुनाव में एग्जिट पोल (exit poll) जारी किए…इस एग्जिट पोल (exit poll 2024) में एनडीए यानी मोदी सरकार तीसरी बार वापसी करती हुई दिखी…इस एग्जिट पोल (exit poll) से विपक्षी पार्टियां संतुष्ट नहीं है…और उन्हे लगा की बीजेपी (bjp) सरकार देश में माहौल बना कर ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ कर चुनाव जीत सकती है… ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरुरत है… इन सब के बीच 3 जून की रात को छत्तीसगढ़ के पू्र्व सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया… जिसमें उन्होंने (cm bhupesh baghel) दावा किया है कि… जो फॉर्म ’17सी’ एक बूथ पर उनके एजेंट को दी गई है… उसमें ईवीएम नंबर मिसमैच है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या होता ‘फॉर्म 17सी’ (form 17 C)
