INDIA Alliance Meeting: 4 जून को लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के नतीजे (election result) आने के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन (india alliance) आगे की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) के आवास पर बैठक हुई। करीब डेढ़ घंटे की इस बैठक में सोनिया (sonia gandhi) , राहुल (rahul gandhi) , प्रियंका (priyanka gandhi) और सपा (samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) समेत इंडिया गठबंधन (india alliance) के तमाम नेता शामिल हुए।
