Lok Sabha Election 2024: देश में आज दूसरे चरण के लिए मतदान (election 2024) हो रहा है। ऐसे में सुबह 7 बजे से ही आज मतदान (election voting) शुरू हो गया है और लोग अपने अपने पोलिंग बूथ के पास वोट डालने जा रहे हैं। बिहार (bihar) में भी आज 5 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिनमें भागलपुर सीट (bhagalpur lok sabha seats) भी शामिल है। भागलपुर से कांग्रेस (congress) उम्मीदवार अजीत शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। अजीत शर्मा (ajit sharma) अपने बेटी औऱ बॉलिवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (neha sharma) के साथ वोट डालने पहुंचे। इस दौरान नेहा शर्मा (neha sharma) ने मीडिय़ा से बात की लोगों को भारी संख्या में वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
