Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के रिजल्ट (election 2024 india result live) का इंतजार आज खत्म (election 2024 result) हो रहा है। देशभर में लोकसभा का चुनाव (election 2024) 543 सीटों (lok sabha seats) पर 7 चरणों में हुआ। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग (election voting) हुई उसके बाद 26 अप्रैल फिर तीसरे चरणे के लिए 7 मई उसके बाद 13 मई, 20 मई फिर 25 मई और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 1 जून को हुई थी। आज लोकसभा चुनाव (lok sabha election) के नतीजे आ रहे हैं और NDA के सामने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (india alliance) खड़ा है। कौन जीतेगा (2024 election result) आज शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
