UP Election Result LIVE: अमेठी लोकसभा सीट (amethi lok sabha seat) हाई-प्रोफाइल सीट बनी हुई है। यहां से भाजपा (bjp) ने तीसरी बार स्मृति ईरानी (smriti irani) को चुनावी मैदान में उतारा (election results 2024) है। कांग्रेस (congress) ने इस सीट को भाजपा (bjp) से वापस लेने के लिए गांधी परिवार (gandhi family) के करीबी केएल शर्मा को स्मृति ईरानी (smriti irani) के सामने खड़ा किया है। बता दें कि अमेठी (amethi) में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। यहां स्मृति ईरानी (smriti irani) 1 लाख 30 हजार से भी अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।
