Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए बहुजन समाज पार्टी (bahujan samaj party) ने अपनी चौथी लिस्ट (bsp candidate list) जारी कर दी है। लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। आजमगढ़ से भीम राजभर (bhim rajbhar) को टिकट दिया गया है। जो बीजेपी (bjp) के निरहुआ (nirahua) के खिलाफ चुनाव लड़ेगे। गोरखपुर से भाजपा (bjp) के रवि किशन (ravi kishan) के खिलाफ जावेद सिमनानी के मैदान (election 2024) में उतारा गया है। बता दें कि 9 प्रत्याशियों की लिस्ट में 2 मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम हैं।
