Lok Sabha Election 2024: सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने बीजेपी (bjp) के उम्मीदवार पर सवाल खड़े किए हैं…उन्होंने कहा है कि रविंद्र कुशवाहा (ravindra kushwaha) 10 साल से सांसद (sansad) हैं लेकिन आज तक किसी गरीब का पांच हजार रुपए का भी इलाज नही कराए है…राजभर (op rajbhar) ने कहा कि कुशवाहा (ravindra kushwaha) को सत्ता में रहकर भी कुछ करने की हिम्मत नही हैं…वहीं राजेश दयाल (rajesh dayal) बिना सत्ता के लाखों गरीब लोगों का इलाज करा चुके हैं…
