Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर राजनीतिक पार्टियों के बैठके इन दिनों तेज हो गई हैं… कुछ राज्यों में कांग्रेस, बीजेपी समेत कई ने अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है… इन सबकी नजरें इन दिनों यूपी और महाराष्ट्र पर टिकी हुई हैं… ये दोनों राज्य सीटों के मामले में बहुत अहम है…इस बीच पिछले दिनों अमित शाह ने अपने सहयोगी दल शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट के साथ बैठके की है…इस बीच चर्चा है कि महाराष्ट्र में महायुति के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान अब खत्म होने की उम्मीद है… दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में महायुति के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लग गई…इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार रात दो बजे के करीब एक साथ एक ही विमान से मुंबई लौटे है… ऐसा माना जा रहा है कि कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा करीब-करीब ये फाइनल हो गया है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट कैसा होगा महाराष्ट्र का समीकरण…और कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ सकता है…
