MP News: आपने यूं तो प्रेम की कई कहानी सुनी होगी…और उदाहरण भी देखें होंगे…इसका बड़ा उदाहरण तो हमारा ताज महल ही है… लेकिन एक ऐसा प्रेम जिसमें एक साथी के चले जाने के बाद भी… वो प्रेम जिन्दा है और अजर अमर रहे… ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है… लेकिन जो तस्वीरें आपके सामने है वो एक ऐसे ही प्रेम का जीवंत उदाहरण है…. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur, Madhya Pradesh) के छत्तरपुर का है…जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की याद में… भव्य मंदिर का निर्माण(Radha-Krishna Temple In MP) कराया है…
