Karwa Chauth 2023: करवा चौथ(karwa chauth) का त्यौहार देशभर में धूमधाम से संपन्न हुआ, इस अवसर पर सुहागिनों ने चांद और पिया का दीदार करके अपना व्रत(karwa chauth vrat) खोला। लेकिन अमरोहा (Amroha) में एक पतिदेव को पत्नी के लिए व्रत(karwa chauth puja) रखना थोड़ा भारी पड़ गया। स्थानीय सीएमओ ऑफिस (CMO Office) के इस कर्मचारी ने अपने बॉस को कैजुअल लीव के लिए ऐसा प्रार्थनापत्र लिखा, जो ना सिर्फ वायरल हो गया, बल्कि उसके चलते विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस (show cause notice) भी जारी कर दिया।