लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को हिंसक हो गया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की, अधिकारियों पर पथराव किया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को भी आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। ये प्रदर्शनकारी सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वांगचुक की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों की चार मांगें हैं। पहली मांग तो यह है कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। दूसरी लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए। तीसरी मांग की बात करें तो कारगिल और लेह को लोकसभा सीट बनाएं। चौथी मांग यह है कि सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों की भर्ती हो। मांगे पूरी ना होने की वजह से प्रदर्शनकारियों ने आज बंद का आह्वान किया था।