Lateral Entry In UPSC: लेटरल एंट्री (Lateral Entry) पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) का बयान सामने आया, जिसके बाद सरकार ने सफाई दी. इस विवाद को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. उसका कहना बै कि इससे एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण (Reservation) पर असर पड़ेगा. देखिये क्या बोल रहे हैं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) और आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh).