Lalu Yadav ने INDIA Alliance की बैठक से पहले PM Modi पर कसा तंज, कहा- हम सरकार बनाएंगे | Jansatta

Lalu Yadav: आज यानी 18 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया अलायंस (india alliance) की बैठक हो रही है… इस बैठक (india alliance meeting) में शामिल होने के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) पटना एयरपोर्ट पहुंचे… यहां जैसे ही पत्रकारों ने पीएम मोदी (pm modi) का नाम लेते हुए लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) से सवाल किया तो वो झल्ला गए…