Boycott Maldives: पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) लक्षद्वीप का दौरा किया था…इसके बाद उन्होंने लक्षद्वीप (lakshadweep) यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं… उन्होंने देशवासियों से लक्षद्वीप (lakshadweep vs maldives) की यात्रा करने का आग्रह किया था… हालांकि, इस बीच मालदीव (maldives) के कुछ नेताओं की टिप्पणी के चलते… मालदीव और लक्षद्वीप (maldives vs lakshadweep) को लेकर विवाद खड़ा हो गया…सोशल मीडिया पर एक तरफ बॉयकॉट मालदीव (maldives boycott)ट्रेंड करने लगा… तो वहीं, दूसरी ओर लोग लक्षद्वीप (lakshadweep) की तस्वीरें शेयर करते हुए… इसकी खूबसूरती और सुंदरता की जमकर तारीफ करने लग गए…. ऐसे में लोगों ने लक्षद्वीप (lakshadweep tourism) घूमने जानें की टिकट बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में फिलहाल मालदीव और लक्षद्वीप (maldives and lakshadweep) में क्या अंतर है… और अब कितने फ्लाइट जा रहे हैं वहां..