Kushinagar News: उत्तर प्रदेश को कुशीनगर में जाली नोटों (kushinagar fake currency) की डील करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है…पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है…आरोपियों के पास से 1-2 लाख का नहीं बल्कि साढ़े पांच लाख के जाली नोट मिले हैं…एक लाख का कैश…10 तमंचे …30 जिंदा कारतूस…सिम कार्ड…लैपटॉप…4 सूतली बम भी पुलिस ने बरामद किया है.
