पाकिस्तान(pakistan) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. पाक की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होते दिख रही है. देश में महंगाई 30 फीसदी(30%) के करीब जा पहुंची है. आटा ढाई सौ रुपये किलो बिक रहा है तो वहीं पेट्रोल-डीजल(petrol – diesel) के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में बार-बार सवाल उठ रहा है कि क्या आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान(pakistan) की भारत(India) मदद करेगा?