RG Kar Medical college News: कोलकाता (kolkata) के RG Kar मेडिकल कॉलेज (rg kar medical college) में हुए एक बड़े विवाद की। कॉलेज प्रशासन ने हाल ही में 10 लोगों को निष्कासित कर दिया है। इनमें डॉक्टर, हाउस स्टाफ, और इंटर्न शामिल हैं। ये सब क्यों हुआ, आइए जानते हैं पूरी कहानी… दरअसल, इन सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें से कुछ चौंकाने वाले हैं। आरोप हैं कि ये लोग दूसरे छात्रों को धमकाते थे कि अगर उनकी बात नहीं मानी, तो उनका एग्जाम फेल करवा देंगे या उन्हें हॉस्टल से निकाल देंगे।