Kolkata Law College Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, लॉ कालेज कांड ने एक बार फिर पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज से जो खुलासे हुए हैं। वो चौकाने वाले हैं। इस मामले का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद अब सियासत तेज हो गई है। ममता सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। तो वहीं बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।