Kolkata Doctor Case: कोलकाता रेप मर्डर के मामले में एक नया मोड़ आ गया है…50 दिन बाद भी बंगाल (bengal) की बेटी के इंसाफ की मांग के लिए अड़े जूनियर डॉक्टर्स (kolkata doctor) को ममता (mamata banerjee) सरकार का आश्वासन और भरोसा तो मिल रहा है…लेकिन महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ कागजों पर है…जमीन पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है…यही कारण है कि मंगलवार को फिर से जूनियर्स डॉक्टर्स ने काम छोड़ धरने पर बैठने (kolkata doctor strike) का मन बना लिया है…अब आपको कोर्ट ले चलते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने ममता सरकार से पूछा- राज्य में CCTV लगाने, शौचालय बनाने, ड्यूटी रूम बनाने का कितना काम हो चुका है?
