Kolkata Doctor Case: एक प्रेस विज्ञप्ति में, पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर (junior doctor) फ्रंट ने RG Kar मेडिकल कॉलेज (rg kar medical college) में हुए रेप और मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के रवैये की निंदा की है। डॉक्टरों ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (kapil sibal) की उस बात की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों के काम पर न लौटने की वजह से मौतें हुईं। इसके साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल (west bengal) सरकार पर भी नाराजगी जताई, क्योंकि सरकार ने उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि इस घटना के बाद लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
Kolkata Doctor Case: In a press release, the West Bengal Junior Doctor Front condemned the Supreme Court’s handling of the RG Kar Medical College rape and murder case. The doctors criticized senior advocate Kapil Sibal for his allegations that deaths occurred due to doctors not resuming work. They also expressed frustration over the West Bengal government’s inaction in addressing their safety concerns amid ongoing protests following the incident.