संदीप घोष (sandip ghosh) 2017 में हॉन्ग कॉन्ग (hong kong) के क्वीन एलिज़ाबेथ हॉस्पिटल (queen elizabeth hospital) में एक क्लीनिक प्रोग्राम के लिए गए थे। वहीं पर एक मेल नर्सिंग स्टूडेंट ने उन पर अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया था। जब मामला कोर्ट तक पहुँचा, तो घोष (sandip ghosh) ने सफाई दी कि ये सब एक गलतफहमी थी और उनके कंधे की चोट की वजह से ऐसा हुआ। कोर्ट ने उनकी इस सफाई को मान लिया था और मामले को बंद कर दिया गया।