Home Bar : योगी सरकार ने दी होम बार लाइसेंस को मंजूरी, बस चुकानी होगी इतनी रकम

आप शराब के शौकीन हैं और अपने ही घर में बार का मजा लेना चाहते हैं तो यूपी सरकार इसके लिए लाइसेंस देगी… आप इस बार से पैसे भी कमा सकते हैं… यूपी कैबिनेट ने आबकारी के ढेर सारे नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है.. 12000 रुपए फीस देकर शराब के शौकीन ‘होम बार’ बना सकेंगे..