Desc: Kishtwar Cloudburst LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुओ में बादल फटने की खबर है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार लोगों की इसमें मौत हुई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें ही बचाने की कोशिश हो रही है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी बादल फटा था, उस त्रासदी में अब तक 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
