Russia-Ukrain War: यूक्रेनी अधिकारियों के एक खुफिया आकलन के अनुसार… उत्तर कोरिया यूक्रेन (ukraine) के साथ अग्रिम मोर्चे पर रूस के लिए लड़ने वाले अपने सैनिकों की संख्या को तीन गुना करने जा रहा है… जिसके तहत वह मास्को की सहायता के लिए… 25 हजार से 30 हजार अतिरिक्त सैनिक भेजेगा…सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार…आने वाले महीनों में सैनिक रूस पहुंच सकते हैं…जो नवंबर में भेजे गए 11 हजार सैनिकों के अत्तिरिक्त होंगे… जिन्होंने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के आक्रमण को विफल करने में मदद की थी…