KIIT University Row : नेपाली छात्रों का ओडिशा में प्रदर्शन, Nepal PM KP Sharma Oli ने क्या बोले ?

KIIT Case Update: B.Tech Girl Student From Nepal Suicide In KIIT: ओडिशा में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है। कॉलेज के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) की बीटेक तृतीय वर्ष की

छात्रा थी। सूत्रों के अनुसार KIIT विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक हजार से अधिक नेपाली छात्रों को परिसर खाली करने का निर्देश दे दिया। इसके बाद उन्हें कटक रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया। इसके बाद नेपाली छात्रों में गुस्सा भड़क गया। इस घटना का संज्ञान नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी लिया है। उन्होंने छात्रों को मदद का आश्वासन भी दिया है।

और पढ़ें