सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दरअसल मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे कुर्सी से गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद रात करीब 2 बजे उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास स्थान पर रखा गया
जिसके बाद उनके शव को केरल ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई अहमद के निधन पर शोक जताया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वे लोगों के हित के लिए हमेशा सक्रिय रहे। ई अहमद मुस्लिम लीग से ताल्लुक रखने वाले और केरल की मालाप्पुरम लोकसभा सीट से सांसद थे। वहीं ई अहमद के निधन के बाद अब बजट को लेकर संशय बना हुआ है कि बजट आज पेश किया जाएगा या नहीं। बजट पेश होने को लेकर दो संभावनाएं देखी जा रही हैं। आमतौर पर किसी सांसद के निधन के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को एक दिन के लिए स्थगित किया जाता है। या फिर श्रद्धांजलि देने के बाद बजट को पेश कर दिया जाता है लेकिन उस पर चर्चा अगले दिन होती है। लेकिन अगर किसी सिटिंग एमपी का निधन होता है तो उसके लिए संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाता है। बजट पेश होगा या नहीं इसका फैसला लोकसभा स्पीकर करेंगी
… और पढ़ें