Arvind Kejriwal House News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने आज 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (cm house) को खाली कर दिया है। अब उनका नया आवास लुटियंस दिल्ली के (delhi lutyens) फिरोजशाह रोड (ferozshah road) स्थित बंगला नंबर पांच हो गया है। केजरीवाल (arvind kejriwal) सिविल लाइंस स्थित आवास में 2015 से मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे।
