Kejriwal Arrest: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ समेत कुछ नेता एक हादी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस के एक अधिकरी ने उनकी गाड़ी रोक दी। इसके बाद पुलिस और नेताओं में बहस शुरू हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान एक गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने उनकी गाड़ी रोक दी। इसके बाद पुलिस और आप नेताओं में बहस शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी कहते हैं कि आपको आगे नहीं जाने दे सकते हैं। इस पर आतिशी कहती हैं कि वह अपने घर जा रही हैं। इसके बाद अन्य नेता गाड़ी से उतरकर सड़क पर लेट जाते हैं और कहते हैं कि आप हमें गोली मार दीजिये।