KC Tyagi On Karpuri Thakur: बिहार (bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) की राज्य के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (rajendra vishwanath arlekar) से मुलाकात की अटकलों को खारिज करने की कोशिश करते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी (kc tyagi) ने मंगलवार को कहा कि यह बैठक विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के बारे में थी। त्यागी (kc tyagi) ने मंगलवार को एएनआई को बताया, “बैठक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के संबंध में थी।” राजद (rjd) के साथ जद (यू) के संबंधों में कुछ तनाव की खबरों के बीच नीतीश कुमार (nitish kumar) की राज्यपाल से मुलाकात से राज्य में राजनीतिक हलकों में कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं। त्यागी (kc tyagi) ने इंडिया ब्लॉक (india alliance) के सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत के बारे में भी बात की और कहा कि लोकसभा चुनावों (lok sabha election 2024) के लिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।