Bihar Politics: बिहार (bihar) के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर (karpoori thakur) को भारत सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न (bharat ratna) से सम्मानित करने का फैसला किया है… राष्ट्रपति भवन (rashtrapati bhavan) की ओर से यह ऐलान जननायक कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर (karpoori thakur) की 100वीं जयंती से एक दिन पहले किया गया…कर्पूरी ठाकुर (karpoori thakur) का जन्म 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर के पितौंझिया यानी अब कर्पूरीग्राम में हुआ था… दो बार सीएम (bihar cm) रहने के अलावा वह एक बार उपमुख्यमंत्री और कई दशक तक विधायक और नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं… इस वर्ष पूर्व सीएम की जन्मशती के उपलक्ष्य में बिहार (bihar politics) में तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है… ऐसे में मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान कर… बिहार में एक नई सियासी चाल चल दी है… और इसमें लालू (lalu yadav)-नीतीश (nitish kumar) फंसते हुए नजर आ रहे हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारत रत्न (bharat ratna) के इस ऐलान के बाद क्या है बीजेपी (bjp) की रणनीति…
