कर्नाटक में एक ऐसी अमानवीय घटना सामने आई है जहां सड़क पर एक्सिडेंट के बाद खून में लथपथ पड़े एक किशोर की मदद करने की बजाए लोग उसकी तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने लगे। अनवर अली नाम का लड़का करीब 25 मिनट तक सड़क पर ही पड़ा रहा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खून से लथपथ अनवर मदद के लिए गुहार लगाता दिख रहा है। 18
साल के अनवर को आखिर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। दरअसल अनवर साइकिल से जा रहा ता कि एक सरकारी बस उसके ऊपर चढ़ गई। अनवर के भाई ने बताया कि कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया, लोग बस तस्वीरें खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे। अगर किसी ने जरा सी भी हिम्मत दिखाई होती तो उनका भाई जिंदा होता। वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद सभी लोग हैरान थे और उसे खून बहता देख कोई यह समझ नहीं पा रहा था कि उसकी मदद कैसे की जाए।
… और पढ़ें