Karnataka New CM: कर्नाटक के सीएम को लेकर चार दिन से जारी कयासों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है…अब भी बातचीत का दौर जारी है…इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस (Randeep Surjewala Press Conference) कर कहा है कि… सीएम (Karnataka CM) का ऐलान कल यानी 18 मई को किया जाएगा…इस दौरान उन्होंने कहा है कि मीडिया बहुत सी खबरें चल रही है… जोकि पूरी तरह से फेक है… इन बातों पर विश्वास न करें… हम जल्द सीएम का ऐलान करेंगे….
