Karnataka Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(priyanka gandhi vadra) ने पीएम नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) और राज्य में बीजेपी सरकार(bjp government) पर निशाना साधा है…उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में भाजपा ने कर्नाटक(karnataka bjp) से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं… उन पैसों से वे 100 एम्स अस्पताल, 30,000 स्मार्ट क्लासरूम और 30 लाख गरीब लोगों के लिए घर बना सकते थे…लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया… देखिए प्रियंका गांधी का दमदार भाषण(priyanka gandhi speech)…