Karnataka CM News: कर्नाटक में एक बार फिर से सीएम कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के कार्यकर्ता वहां दावा करने लगे हैं कि 2023 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के समय आम सहमति ये थी कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ढाई-ढाई साल सीएम कुर्सी पर बैठेंगे. अब इसके मुताबिक सिद्धारमैया 2025 यानी इस साल तक ही सीएम रहेंगे. लेकिन सिद्धारमैया इस दावे से इनकार करते रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जब कर्नाटक सीएम बदलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने पार्टी आलाकमान पर सब टाल दिया. कर्नाटक में फिर से सीएम कुर्सी पर बवाल कैसे होने लगा. कांग्रेस आलाकमान ने क्या कर्नाटक में सीएम बदलने के फैसले पर मुहर लगा दी है. आज के जनसत्ता मुद्दा समझें एक्सप्लेनर में हम कर्नाटक की पूरी बात करेंगे.
