Pakistan Bangladesh Weapon Deal: जब से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस (muhammad yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है, उसके बाद से भारत के साथ उसके रिश्ते सहज नहीं है। इस बीच बांग्लादेश (bangladesh) की अंतरिम सरकार पाकिस्तान (pakistan) पर मेहरबान नजर आ रही है। समुद्र के माध्यम से बढ़ता व्यापार चर्चा में बन गया है। सितंबर महीने में ही बांग्लादेश (bangladesh) की सरकार ने पाकिस्तानी (pakistan) माल को जांच से राहत दी थी और अब पाकिस्तान (pakistan) का एक जहाज चटगांव पहुंच गया।