जेल गई शशिकला; पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी के बीच मुख्यमंत्री बनने की जंग

आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद AIADMK की महासचिव वीके शशिकला ने बुधवार को सरेंडर किया। वह बुधवार शाम को बेंगलुरू की जेल पहुंची। शशिकला और इल्‍लावरासी को परप्‍पना अग्रहरा जेल परिसर में सेशंस जज के सामने आत्‍मसमर्पण के बाद जेल भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अभी तीसरे दोषी अदालत नहीं पहुंचे हैं। शशिकला को दूसरी बार बेंगलुरू जेल

में रखा जाएगा, वह 2014 में यहां छह महीने की सजा काट चुकी हैं। उन्‍हें सुनाई गई चार साल की सजा का बाकी वक्‍त यहां गुजारना है। कोर्ट ने उनपर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना बरकरार रखा और साथ ही तुरंत सरेंडर करने के आदेश दिए। शशिकला ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और वक्त मांगा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ज्यादा वक्त देने से इंकार कर दिया। शशिकला ने सरेंडर करने से पहले पन्नीरसेल्वम समेत 20 लोगों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था और ई. पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना।वहीं शशिकला के जेल जाने के बाद अब तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने के लिए ओ पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी के बीच असली जंग है।

और पढ़ें