दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर नोटों की गड्डियां मिलने को लेकर पिछले दिनों काफी हंगामा हुआ। अब सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार रात को जज के घर से कैश मिलने का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में जले हुए नोटों की गड्डियां दिखाई दे रही हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इतना ही नहीं जस्टिस वर्मा का जवाब भी पब्लिक किया गया। मामले से जुड़े दस्तावेज भी वेबसाइट पर डाले गए हैं।