Jharkhand Train Accident: पिछले दिनों कई ट्रेन दुर्घटनाएं (train accident) हुई हैं और आज एक बार फिर झारखंड से सुबह-सुबह ट्रेन हादसे (jharkhand train hadsa) की खबर सामने आई है। जहां हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन (howrah mumbai train) दुर्घटना का शिकार हुई है, जिसके कुछ कोच पटरी से उतर गए हैं। यह वही जगह है जहां दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हो थी। गाड़ी दूसरे ट्रैक से आ रही थी, और वह मालगाड़ी के हादसाग्रस्त डिब्बों से टकरा गई। हादसे (train accident) में कई डिब्बे पूरी तरह पलट गए और दो लोगों की मौत भी हुई है। Train Accident News
