Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (cm hemant soren) की गिरफ्तारी होने पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (kalpana soren) उनकी जगह ले सकती हैं, ऐसा उनकी झारखंड (jharkhand) मुक्ति मोर्चा पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में प्रवर्तन निदेशालय (ed) आज श्री सोरेन (hemant soren) से पूछताछ करेगा। ऐसी संभावना है कि उनका (hemant soren) बयान दर्ज होने के बाद एजेंसी उन्हें गिरफ्तार (hemant soren arrest) कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि श्री सोरेन (cm hemant soren) ने आज शाम सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में यह घोषणा की। विधायक इस बात पर सहमत हो गए हैं कि इस समय सरकार बचाए रखना महत्वपूर्ण है। कांग्रेस (congress) से संबंध रखने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “हम, कांग्रेस (congress) के गठबंधन के सभी विधायक, मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन कर रहे हैं।”