राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं। वसुंधरा राजे ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में वे पूरी तरह उनके साथ खड़ी हैं।