शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले पर AIADMK में बगावत

जयललिता की करीबी शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने का ऐलान होने के बाद अन्नद्रमुक में बगावत शुरु हो गई है। पार्टी के कुछ लोग शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं हैं। AIADMK के कुछ नेताओं ने शशिकला पर जयललिता की हत्या जैसा गंभीर आरोप भी लगाया है। पार्टी के ये नेता अब जयललिता की मौत और उनके अस्पताल में भर्ती होने के पूरे मामले की जांच की

मांग कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी से पीएस रामाचंद्रण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह साफ किया है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और पार्टी शशिकला के साथ खड़ी है। दरअसल, AIADMK के नेता पीएच पनडियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि वह शशिकला को सीएम बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने जयललिता की मौत की जांच की मांग भी की थी। पनडियन ने कहा था कि जयललिता खुद भी शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में नहीं थी। पीएस रामाचंद्रण ने इस सबको पीएच पनडियन की निजी राय बताया। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर पीएच पनडियन को कुछ कहना था तो वह मीडिया के सामने ना आकर पार्टी के विभिन्न फोर्म पर आवाज उठा सकते थे। इससे पहले पीएच पनडियन ने जांच की मांग करते हुए जयललिता को जहर देने की शंका भी जाहिर की थी। पनडियन के अलावा उनके बेटे मनोज पनडियन भी शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ हैं।c

और पढ़ें