Desc: भारत में कृष्ण जन्माष्टमी 2025 को बड़े उत्साह से मनाया गया। मथुरा और वृंदावन में 35 लाख से ज्यादा भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल हुए। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम से सजाया गया, जिसमें कोलकाता और बेंगलुरु से लाए गए सिंदूरी फूल और ठाकुरजी की खास पोशाक थी, जो छह महीने में सोने-चांदी के तारों और सात रंगों से बनाई गई। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की लंबी लाइनें लगीं। श्रीनगर में लाल चौक पर निकली शोभायात्रा में भक्त कृष्ण भक्ति में डूबे दिखे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बच्चों के साथ जन्माष्टमी मनाई, उन्हें चॉकलेट दी और आधी रात को जयघोष से माहौल गूंज उठा।