Jaipur Basement Death: जयपुर (Jaipur) के विद्याधर नगर में एक घर के बेसमेंट में डूबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत (Jaipur Basement Death) हो गई है। तेज बारिश (Jaipur Rain) के कारण मकान की दीवार ढहने से बुधवार रात करीब 25 लोग दो घरों में फंस गए। बाहर निकलने की जल्दबाजी में एक मासूम सहित तीन लोग बेसमेंट में भरे पानी में डूब (Jaipur Basement News) गए। करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोपहर 12 बजे तीनों शवों को बाहर निकाला गया.
