Farmers protest in Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में धान खरीदी को लेकर किसानों ने वेयर हाउस एसोसियेशन के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया। शुक्रवार शाम को किसानों ने दीनदयाल चौराहे पर सड़क जाम कर दी और कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. किसान यह विरोध प्रदर्शन धान खरीद को लेकर कर रहे थे. किसानों का कहना है कि जबलपुर में प्रशासन के कहने पर उन्होंने अपना पैसा गोदाम के सामने रख दिया था, जिसके बाद अब यह प्रशासन का है. किसानों का कहना है कि वे अपना माल कहीं और नहीं ले जाएंगे. हमारा धान जहां है वहीं तौला जाए। इसी मांग को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि उनका धान वहीं तौला जाए। वहीं, पिछले महीने मटर के लिए ₹700 क्विंटल देने का वादा किया था, जो अब तक नहीं दिया गया है. इन्हीं दो मांगों को लेकर किसानों और गोदाम मालिकों ने सड़क जाम कर दिया. किसान नेता आनंद मोहन पलवा का कहना है कि बड़ी मुश्किल से हमें अपना पैसा मिल पा रहा है. हम फसल पैदा करते हैं और आज अधिकारी हमें टैक्स कहकर बुलाते हैं। अभी हमने भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर सरकार बनाई और सरकार के पीएस हमसे टैक्स देने को कह रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किसानों का कहना है कि सरकार की मंशा ठीक है लेकिन खरीद में शामिल अधिकारी भ्रष्टाचार करना चाहते हैं और हमसे पैसा चाहते हैं. अगर हम अधिकारियों को 150 रुपये प्रति क्विंटल देंगे तो वे वहां से हमारा पैसा छीन लेंगे. ये आप किसानों ने लगाया है. किसानों का कहना है कि अधिकारियों की मनमानी के कारण ही उन्होंने हमें परेशान किया है. यदि हम आज पैसे दे दें तो हमारी सभी समस्याएँ हल हो जाएँगी।